बिहपुर/खरीक : हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत को बरकरार रखने के लिए बकरीद मनाई जाती है। बिहपुर खानका-ए-आलिया-मोहब्बतिया के नायब सज्जादानशीं मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि बकरीद की नमाज व कुर्बानी सोमवार को होगी।

खानका के सज्जादानशीं अली कौनेन खां फरीदी ने कहा कि मुसलमान दस हिज्जा इस्लामिक तारीख को कुर्बानी देते है, जिसे ईद उल अजाहा या बकरीद कहते हैं। ईदगाह मैदान में बकरीद की नमाज सोमवार की सुबह नौ बजे से, बिहपुर जामा मस्जिद में आठ बजे नमाज अदा की जाएगी।