छत्तीसगढ़, विदर्भ से लेकर तेलंगाना तक साइक्लोनिक प्रेशर की वजह से बने 0.9 किमी टर्फ लाइन की वजह से है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक प्रेशर से भारी मात्रा में नमी आ रही है।

छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक साइक्लोनिक प्रेशर से बनी टर्फ लाइन

आने वाले दिनों में धूलभरी आंधी के आसार

यह नमी आने वाले छह दिनों तक बरकरार रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक बादलों की लुकाछिपी जारी रह सकती है। वहीं 22 से 26 अप्रैल तक शहर में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके शर्मा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इस वजह से साइक्लोनिक प्रेशर बन रहा है जिससे छत्तीसगढ़ से होते हुए विदर्भ और तेलंगाना तक टर्फ लाइन बना है। वहीं बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

24 घंटे में एक डिग्री बढ़ा शहर का तापमान, आ रही नमी

शहर का अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे में एक डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो गुरुवार को क्रमश: 37 डिग्री 21 डिग्री सेल्सियस था।

Whatsapp group Join