नवगछिया : अनुमंडल में इन दिनों बाढ़ की स्थिति भयावह होते जा रही है। पिछले एक पखवाड़े से गंगा एवं कोसी का जलस्तर बढ़ने से जहां इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध ध्वस्त हो जाने से गंगा प्रसाद जमींदारी बांध पर बाढ़ का दबाव बना हुआ है ठीक उसी तरह से अब नवगछिया शहर की ओर बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है। जानकारी के अनुसार नवगछिया के आसपास रंगरा एवं कोसी के तरफ से पानी पहुंच रहा है।

अगर गंगा एवं कोसी के जलस्तर में कमी नहीं आयी तो स्थिति गंभीर होने की संभावना है। गंगा का पानी भवानीपुर होते हुए धरहरा गांव पार कर मकनपुर पहुंच गया है। जहां से पानी अब सिंघिया मकनपुर पावर सब स्टेशन के समीप पहुंच जाएगा, जिससे बिजली भी बाधित होने की संभावना बढ़ जाएगी।

इतना ही नहीं अगर इस पानी को बीच में नहीं रोका गया तो वर्ष 2016 वाली स्थिति नवगछिया अनुमंडल का हो जाएगा। ऐसे जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया है कि अगले 24 घंटे तक में डेढ़ से दो फीट जलस्तर कम होने का अनुमान है। वही गंगा के जलस्तर के दबाव के कारण रंगरा सुकटिया बाजार सड़क पर पानी लगातार बढ़ रहा है जिससे यह पानी सीधा नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय पहुंचेगा।

Whatsapp group Join