नवगछिया : पिछले दो दिनों से नवगछिया इलाके में हो रही बारिश के कारण जहां जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं निर्माणाधीन बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ का निर्माण कार्य बंद हो गया है. सड़क कच्ची होने के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई है. सड़क के दलदल में तब्दील हो जाने के कारण सड़क से होकर गुजरने वाले सैकड़ो वाहन कीचड़मय सड़क में फंसी हुई है.

कीचड़मय सड़क में वाहनों के फंस जाने के कारण भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से कदवा ओपी के गोला टोला के पास कच्ची सड़क में वाहनों के फंस जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है. जाम लग जाने के कारण चेक करो वाहन जाम में फस गए हैं. वहीं सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जानेवाले यात्रियों को जाम के कारण धोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जाम के कारण मोटरसाइकिल सवार यात्रियों को भी घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मोटरसाइकिल चालक अपने वाहनों को पैदल उतरकर धक्का मारकर लगभग एक किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगे बढ़ते हैं.

Whatsapp group Join

कदवा पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को ट्रेक्टर से खींच कर निकालने के बाद वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा है. लेकिन जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहे हैं. सड़क के निर्माण नहीं होने के कारण यात्रियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.