ढोलबज्जा: मंगलवार के दिन शराब मुक्ति दिवस के अवसर पर, कदवा ओपी व ढोलबज्जा दोनों थाने में थानाध्यक्ष बीके राय व ढोलबज्जा के प्रभारी थानाध्यक्ष सअनि रामदेव प्रसाद यादव के द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली गई. जहां कदवा थाने के रैलियों में मुखिया अजय कुमार व अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, सरपंच सिराज साह, श्रवन राय, राहुल कुमार, जीविका के दीदियों व मवि कदवा थान के सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय प्रभारी विनोद कुमार व टोला सेवक अशोक कुमार शामिल थे. इस रैली में सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं का देखने को मिली.

जो परासपुर, गंगानगर व पचगछिया कदवा गांवों से होकर “नाशा मुक्त हो हमारा बिहार, नाशा का जो हुआ शिकार, उसका उजरा घर परिवार” जैसे अन्य नारे लगाते हुए फोरलेन सड़कों के रास्ते पुनः थाना परिसर पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष बीके राय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा- नशा, नाश का जड़ है. इससे समाज बर्बाद हो जाता. सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए इसका पालन करना चाहिए.

वहीं ऋष्टि जीविका के सीएम मुस्कान कुमारी ने बतायी- शराब बंदी काफी असरदार साबित हुआ है. पहले जिस तरह लोग खुलेआम शराब पीकर मारपीट, छेड़खानी, चोरी व हत्याएं जैसे वारदात अंजाम देते थे उसमें कमी आई है. इससे हम महिलाएं अपने-आप को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. हमें काफी खुशी है कि अब इस तरह के अभियान को सफल बनाने के लिए थाना से मदद मिल रही है.

Whatsapp group Join

उधर ढोलबज्जा के थाना प्रभारी सअनि रामदेव प्रसाद यादव के द्वारा निकाली गई रैली में सभी सशस्त्र पुलिस बल, जिला परिषद नंदनी सरकार, भाजपा के जिला कार्यकारणी सदस्य बिक्रम स्वर्णकार, ब्रजेश कुमार, व मवि ढोलबज्जा के स्कूली बच्चों के साथ विद्यालय प्रभारी घनश्याम कुमार शामिल थे. जहां नंदनी सरकार ने सभी स्कूली बच्चों को नाशा के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए उससे होने वाले बुराइयों को बतलाए.