इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल बुधवार को इस्माइलपुर के जहान्वी चौक से लेकर इस्माइलपुर तक लगभग दस किलो मीटर लंबे तटबंध के निर्माण कार्य को तत्काल शुरु करवाने की माँग को लेकर नवगछिया स्थित बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय में अनशन पर बैठ गए हैं। बुधवार को करीब 11 बैजे जिला परिसाद सदस्य अपने समर्थकों के साथ अनशन की शुरुआत की।

इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक रिंग बांध निर्माण कार्य आरंभ कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जिप सदस्य

– अनशन के समर्थन में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधी

अनशन के दौरान जिला परिषद विपिन मंडल की स्वास्थ्य की जांच को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाध्यक्ष स्थल पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जांच की बुधवार की देर रात तक उसका अनशन जारी था जिला परिषद विपिन मंडल ने बताया कि इस्माईलपुर से जहान्वी चौक तक लगभग दस किलोमीटर तट बांध का निर्माण किया जाना है। दस किलोमीटर बांध का निर्माण लगभग 35 करोड़ की लागत से किया जाना है। तीन माह पूर्व निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ठेकेदार द्वारा तटबंध निर्माण कार्य हेतु बेस लाइन कार्य प्रारंभ करते ही भूस्वामियों ने कार्य को बाधित कर अपनी जमीन से बडे पैमाने पर मिट्टी उठाव का कार्य प्रारंभ कर दिया। जिस कारण इस्माइलपुर प्रखंड के ग्रामीणों में हडकंप मच गया।

भूस्वामियों को अभी तक जमीन अधिग्रहण हेतु अभी तक ना तो जल संसाधन विभाग और ना ही भू अर्जन विभाग से किसी प्रकार का नोटिस दिया गया है। इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कार्यपालक अभियंता व आयुक्त भागलपुर को लिखित आवेदन देकर 10 अप्रैल तक तटबंध निर्माण कार्य शुरु करने की माँग की गई थी। जल संसाधन विभाग के नवगछिया कार्यालय में 11अप्रैल से आमरण अनशन करने की घोषणा भी की थी। जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने बताया कि चार माह पूर्व ही जल संसाधन विभाग द्वारा ठेकेदार से इकरारनामा कराया गया।

Whatsapp group Join

परन्तु विभाग के कार्यपालक अभियंता की लापरवाही के कारण अभी भूस्वामियों को जमीन अधिग्रहण हेतु नोटिस भी नहीं दिया जा सका है। ऐसे में पुन: इस वर्ष प्रखंड वासियों को गंगा मैय्या के रहमो-करम पर रहना पड़ेगा और हजारों एकड उपजाऊ जमीन में लगी फसल बर्बाद हो जायेगी। बांध के निर्माण होने से नवगछिया अनुमंडल सहित गोपालपुर, इस्माईलपुर एवं रंगरा चौक प्रखंड गंगा नदी के बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।उन्होंने कहा कि जब तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं होता है अनशन जारी रहेगा।

– अनशन में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि

इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक तटबंध निर्माण कार्य आरंभ कराने की मांग के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि समर्थन में आए। खरीक जिला परिसद सदस्य गौरव राय, गोपालपुर जिला परिसद प्रातिनिधि विकाष कुमार भारती, सरपंच मो जहीद, उपमुखिया शोभा देवी, मीना देवी सहित सुजीत मंडल, विन्देश्वरी प्रसाद मंडल, संतोष यादव, अवधेश शर्मा, कपिलदेव, रंजीत सज्जन भरद्वाज, प्रिंस प्रभु सहित अन्य लोग शामिल हुए।

– अनशन स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस नहीं थे मौजूद

अनशन स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। जिला परिषद गौरव राय ने कहा कि दंडाधिकारी के रूप में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रतिनियुक्ति किया गया था। लेकिन अनशन स्थल पर न तो दंडाधिकारी है न पुलिस पदाधिकारी ऐसे में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगता है। सिर्फ एक बार चिकित्सा पदाधिकारी स्वस्थ्य जांच की गई है