नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जमुनिया पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से किये जा रहे घर घर नल जल योजना से किये जा रहे पेय जलापूर्ति का कार्य में अनियमितता व घटिया कार्य की शिकायत पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने एक जांच कमेटी का गठन कर मामले में जांच का आदेश दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि नवगछिया अनुमंडल में केंद्र सरकार की योजना से पीएचईडी विभाग द्वारा पेय जलापूर्ति योजना से काम किया जाना था.

जल नल योजना : प्रशासनिक आदेश की अवहेलना कर कराया जा रहा है घटिया कार्य

इस कारण जिलाधिकारी ने दो फरवरी को ही बिहार सरकार की योजना सात निश्चय के तहत घर घर नल जल योजना के कार्य पर रोक लगा दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद भी मुखिया और उसके सहयोगियों ने मिल कर प्रशानिक आदेश की अवहेलना करते हुए कार्य शुरू करवाया. कार्य शुरू होने से भी ग्रामीणों में ज्यादा आक्रोश नहीं था. लेकिन जब कार्य निर्माण घटिया किया जाने लगा तो ग्रामीणों ने गोलबंद हो कर इसकी शिकायत नवगछिया के एसडीओ से की.

File Photo

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता विजेंद्र शर्मा का कहना है कि कार्य में बोरिंग महज 160 फीट ही किया जाता है और कार्य में प्रयोग में ली जाने वाली सामग्री बेहद घटिया और दोयम दर्जे का है. श्री शर्मा का आरोप है कि इस तरह के घटिया निर्माण में कुछ पदाधिकारी भी संलिप्त हैं. इसी कारण ग्रामीणों के विरोध के बावजूद बेरोकटोक घटिया निर्माण किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि जमुनिया पंचायत के कुल सात वार्ड में घर घर नल जल योजना से कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 85 लाख रूपये है.

कहते हैं मुखिया

जमुनिया पंचायत के मुखिया सईद बैठा का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के पहले ही उनके पंचायत के सात वार्डों में घर घर नल जल योजना का कार्य शुरू किया गया. कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है. श्री बैठा ने कहा कि विजेंद्र शर्मा मुखिया के प्रत्याशी रह चुके हैं. इसी कारण से वे हर योजना में शिकायती आवेदन देने का काम करते हैं.

Whatsapp group Join