भागलपुर : गंगा पर फोरलेन पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पुल निर्माण निगम ने भूमि अधिग्रहण के लिए गुरुवार को 15 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया। राशि मिलने के बाद भू-अर्जन विभाग पुल के पहुंच पथ के लिए भूमि अधिग्रहण में जुट गया है। वहीं, एनएच विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिन्हा का कहना है कि फोरलेन पुल के डीपीआर को मंत्रलय की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

दयालपुर में एनएच 31 से मिलेगा पुल का पहुंच पथ: फोरलेन पुल का निर्माण बरारी श्मशान घाट की ओर से शुरू होगा और यह पहुंच पथ के जरिये दयालपुर में एनएच 31 से मिलेगा। इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) रॉडिक कंसलटेंसी ने बनाया है।

2026 तक पूरा होना है काम: प्रधानमंत्री के पैकेज से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य चालू वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। 2026 तक इसे पूरा करने की योजना है। अब तक गंगा की मिट्टी की जांच हो चुकी है। एक माह पूर्व सड़क एवं परिवहन मंत्रलय द्वारा बरारी श्मशान घाट की ओर से निर्माण पर सहमति भी दे दी गई है। करोड़ से बरारी श्मशान घाट से दयालपुर तक समानांतर पुल बनेगा

Whatsapp group Join