नक्शों की होम डिलीवरी की तैयारी शुरू हो गई है। प्रति नक्शा 250 रुपए लिए जाएंगे। इस बात पर भी सहमति बनी है कि इसमें दूरी के हिसाब से पैसा नहीं लगेगा। कहीं से भी बुकिंग करने पर 250 रुपए प्रति शीट चार्ज किया जाएगा। बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान इसकी तैयारी पर भी विमर्श किया।

विभाग के अनुसार बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग, पटना से अगले महीने से नक्शों की होम डिलिवरी पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह बात भी सामने आई कि इस संबंध में बैंक एवं डाक विभाग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ली गई है और जल्द ही एनआईसी एक सॉफ्टवेयर सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग को उपलब्ध करा देगा।

बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि नई व्यवस्था के तहत जमीन के निबंधन के बाद जमीन के खरीददार को दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन की भी जरूरत नहीं रहेगी। म्युटेशन की प्रक्रिया स्वतः शुरू हो जाएगी।\

Whatsapp group Join