नवगछिया : कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी कंटेन्मेंट के नियमों उलंघन करने वालो पर प्रशासन कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इस संदर्भ में प्रशासन स्तर से नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के तीन चल प्राइवेट कोचिंग संचालकों पर प्रशासन स्तर से कार्रवाई करते हुए कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का उल्लंघन करने की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज की गई है.

नवगछिया थाना में नगर पंचायत क्षेत्र के पटना इंग्लिश क्लासेस के संचालक बिपुल सर, सत्यमेव कोचिंग सेंटर संचालक रितेश कुमार एवं गोशाला के पास स्थित ट्रिक सेंटर के संचालक के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नवगछिया थाना के अस्थायी थानाप्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों कोचिंग संचालक कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोचिंग का संचालन कर रहे थे. इस संदर्भ में तीनों के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Whatsapp group Join