परबत्ता थाने के जगतपुर में जबरन विवादित जमीन पर रामधुनी करने के प्रयास को पुलिस ने नाकाम कर अतिक्रमण हटा दिया। जगतपुर में बीडो हरिजन और सरकार के बीच चल रहे विवादित जमीन पर ग्रामीणों द्वारा रामधुन करने की तैयारी की जा रही थी।

परबत्ता पुलिस द्वारा मना किये जाने के बाद भी वहां मंडप बनाया गया। सूचना पर एसडीओ मुकेश कुमार ने सीओ को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीओ विद्यानंद राय के साथ नवगछिया इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, परबत्ता थानाध्यक्ष राघव सिंह जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर मंडप सहित अन्य सामान को हटाया।

इस दौरान महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने लोगों को थाने पर लाया, जहां कई लोगों ने बांड भरा। उसमें लिखा था कि जबतक कोर्ट का निर्णय नहीं हो जाता है, तबतक कोई कार्य उस जमीन पर नहीं करेंगे।