ढोलबज्जा: शराब मुक्त समाज के लिए रविवार के दिन कदवा गोपी थानाध्यक्ष बीके राय ने लक्ष्मीनिया कदवा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को जागरुक किया. बैठक में उपस्थित लक्ष्मीनिया कदवा के दर्जनों महिलाएं व पुरुष शामिल थे. जहां थानाध्यक्ष बीके राय ने सभी को संबोधित करते हुए शराब मुक्त समाज बनाने की संकल्प दिलाई कि- लक्ष्मीनिया कदवा में अब शराब नहीं बनेगी, ना ही यहां के लोग शराब पिएंगे ना बेचेंगे.

साथ हीं थानाध्यक्ष ने कहा- नशा, नाश का जड़ है, इससे समाज को बचाएं. यदि कोई शराब बनाता या बेचता है तो इसकी सूचना नहीं देने वाले ही समाज के दुश्मन हैं. वहीं मुखिया अजय कुमार ने कहा- पिछले दिनों लक्ष्मीनियां में शराब भट्ठी को ध्वस्त कर बनाने व पीने वालों को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

दुबारा फिर इस तरह की बात सामने आई तो उस शराब बनाने वाले को समाजिक बंधन में बंध कर समाज से तिरस्कृत कर दिया जाएगा. मौके पर सरपंच बिरेंद्र कुमार मंडल, पैक्स सह भाजपा के पंचायत अध्यक्ष पंकज जायसवाल, सरवन राय, अवधेश मंडल, जालो अमीन व डॉ० अशोक मंडल के साथ दर्जनों ग्रामीण लोग उपस्थित थे.

Whatsapp group Join