भागलपुर। कचहरी चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक सिपाही ने स्थानीय एक होटल के वाहन चालक की बुधवार को बेवजह पिटाई कर दी है। बीच चौक पर जवान ने ड्राइवर ब्रजेश कुमार की बेरहमी से पिटाई की। जब स्थानीय लोगों ने जवान की गलती बताई और चालक ने अपनी गलती पूछी तो ट्रैफिक जवान वहां से भाग निकला। इसके बाद चालक ने अपने होटल के मैनेजर समेत अन्य लोगों को चौक पर बुला लिया और मौजूद पुलिस जवानों के बारे पूछा और प्राथमिकी कराने की बात कही। चालक को जवान की पिटाई से मुंह में और सिर में चोट आई है। जवान की पहचान की जा रही है।

गाड़ी को घुमाकर ले जाने को कहा और शुरू कर दिया पीटना

चालक ब्रजेश ने बताया कि वह भीखनपुर से होटल स्टॉफ को लेकर होटल जा रहा था। कचहरी चौक पर ट्रैफिक खुला हुआ था। जब वह चौक से बांयी ओर मुड़ने लगा तो वहां पर जाम लग गया था। इसके बाद उक्त जवान ने उसे दूसरी तरफ से गाड़ी घुमाकर ले जाने को कहा। जब उसने गाड़ी आगे बढ़ाई तो जवान ने उसे रूकने का इशारा करते हुए गाली दी। जब उसने गाली गलौच का विरोध किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। उसका साथ देने वहां मौजूद एक और जवान ने उसका साथ दिया। आरोपित जवान बार बार पीटने के लिए लाठी मांग रहा था।

लोगों ने किया विरोध, अधिकारियों से की शिकायत,,कचहरी चौक पर चालक की पिटाई करने वाले जवानों के बारे में स्थानीय लोगों ने भी बताया कि उक्त जवान गाड़ी से आने जाने वाले लोगों से काफी बदतमीजी से पेश आता है। कई लोगों से उसने दु‌र्व्यवहार किया है। मगर वहां तैनात पदाधिकारी के बीच बचाव के कारण राहगीर उसकी शिकायत नहीं करते थे। मगर जब चालक की बेवजह उसने पिटाई कर दी तो सभी उसके विरोध में आ गए। चालक की पिटाई करने वालों जवानों की कई लोगों ने मौजूद पदाधिकारियों से शिकायत की। घटना के बाद कुछ देर तक चौक पर जाम की स्थिति बनी रही।