पटना: कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है. कोसी इलाके में रहने वाले लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा का लाभ मिलने वाला है. बिहार सरकार ने बीपी मंडल पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया है.

बिहार सरकार ने कोसी नदी पर बने पुल को आम लोगों के लिए चालू कर दिया है. महेशखूंट के पास बीपी मंडल पुल आम लोगों के लिए खुल गया है. अब सहरसा, मधेपुरा जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि बीपी मंडल पुल 2014 में ध्वस्त हो गया था. उसके बाद सरकार ने 50 करोड़ की लागत से पुल की स्वीकृति दी थी, जो बनकर तैयार हो गया है.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोसी नदी पर बना बीपी मंडल पुल 2011 में ध्वस्त हुआ था. उसके बाद पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने स्टील के पुल का निर्माण करवाया था. वह भी ध्वस्त होने के बाद सरकार ने 50 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण करवाया गया है. फिलहाल पुल पर दुपहिया वाहन और पैदल यात्री चल पाएंगे. डेढ़ से दो महीने के अंदर चार पहिया वाहन के लिए पुल को खोल दिया जाएगा.

Whatsapp group Join