अररिया में आई बाढ़ की वजह से वहां से पानी का बहाव तेजी से पूर्णिया जिले में प्रवेश कर रहा है। पूर्णिया-अररिया सीमा पर स्थित मटियारी गांव में पानी की तेज धार में पुल ध्वस्त हो गया है।

जलालगढ़ प्रखंड के मिश्री टोला स्थित दरार घाट पुल पहले से ध्वस्त था पानी की तेज धार के कारण आवागमन बंद हो गया है। आसपास के गांव के लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं। परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई गांवों में पानी घुस गया है। सैकड़ों परिवार घर द्वार छोड़कर बांध पर शरण ले चुके हैं। पंचायत के तीन स्कूल बाढ़ के पानी घुस जाने के कारण बंद हो गए हैं। नाव की व्यवस्था नहीं होने कारण प्रभावित गांवों से लोग बाहर भी नहीं निकल पाए हैं।

अररिया के भरगामा प्रखंड अन्तर्गत अररिया-सुपौल एनएच 327 के खजुरी बाजार के निकट पुल निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन बिलेनिया नदी के पानी के तेज बहाव में रविवार की रात टूट गया। डायवर्सन टूटने के साथ ही जहां अररिया जिले का कोशी कमिश्नरी के तीनों जिले से नजदीकी सड़क सम्पर्क भंग हो गया वहीं भरगामा प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया। डायवर्सन टूटने के साथ ही इस सड़क मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया और लोगों की परेशानी फिर बढ़ गयी है। नदी पार करने के लिए कोई सहारा नहीं है।

Whatsapp group Join

इससे पहले रविवार की सुबह डायवर्सन पर पर पानी का दबाव बनने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इसपर आवागमन बंद करा दिया था। बीडीओ के मुख्यालय में नही रहने के कारण सूचना मिलते ही थानेदार विकास कुमार आजाद ने सदल-बल यहां पहुंचे और डायवर्सन की स्थिति का जायजा लिया।

इसके बाद वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए यातायात बंद कराने के बाद तत्काल यहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुल निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी। दिन भर निर्माण कम्पनी के कर्मियो द्वारा डायवर्सन बचाने की जंग शूरू की। लेकिन इसे नही बचाया जा सका। रविवार की रात आखिरकार डायवर्सन टूट ही गया।

यह सड़क जिले की लाइफलाइन है। इस सड़क के कारण ही सुपौल जिला का अररिया से सीधा संपर्क है। इसके अलावे अररिया को कोशी कमिश्नरी के सहरसा और मधेपुरा जिला से जोड़ती है। इस सड़क से दूरी कम पडने के कारण लोग दरभंगा, पटना, मधुबनी आदि शहर भी जाते हैं। हजारों गाड़ियां प्रतिदिन इस सडक मार्ग से गुजरती है। डायवर्सन टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।