नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया की एसपी निधि रानी की अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजित हुई। मौके पर एसपी ने लूट, हत्या, अपहरण एवं लंबित कांडों की समीक्षा बिंदुवार की।.

सड़क, मोहल्ले से लेकर रात्रि छापेमारी एवं गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब व अन्य तरह की सामग्री की तस्करी रोकने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की लोकसभा चुनाव में अलग-अलग 45 मामले दर्ज हुए जिसमें सरकारी संपत्ति विनिमय अधिनियम एवं फर्जी वोटर के मामले दर्ज हुए हैं। इन सभी मामलों की चार्टशीट कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि हमलोग सभी थाना स्तर पर गुंडा परेड कराने की तैयारी किए हैं

जिसमें अभी तक की गुंडा पंजी व संधारित गुंडा पंजी में जिस तरह से नाम दर्ज हैं उसे समीक्षा कर गुंडों का थानों में हाजिरी लगवाकर उसकी आपराधिक गतिविधि की जानकारी विशेष रूप से ली जाएगी। इससे गुंडा पंजी में दर्ज बदमाशों की सूची के तहत उसे मिलान कर आगे कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि 17 से लेकर 31 मई तक सभी थानों में समीक्षा की जाएगी। लोकसभा चुनाव में टॉप 20 बदमाशों का अब एक बार फिर से इश्तेहार का प्रकाशन होगा जिसे चौक-चौराहों पर फिर से टांगने की तैयारी की जाएगी।

Whatsapp group Join

पुलिस हेड क्वार्टर से दिए गए निर्देश के आधार पर 31 जुलाई 17 से लेकर अभी तक के पेंडिंग कांडों के मामले को लेकर के भी समीक्षा की गयी है इसमें 35 केस लंबित मिले हैं जिसके निष्पादन के लिए संबंधित थाना एवं अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिये गये हैं। अपराध गोष्ठी में नवगछिया एसडीपीओ परविंद्र भारती सहित इंस्पेक्टर व सभी थानाअध्यक्ष थे।.

नवगछिया। एसपी निधि रानी ने अपराध गोष्ठी में हाल में दिनदहाड़े नंनबैंकिंग कर्मियों से लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए। एनएच 31 पर नियमित गश्ती करने का निर्देश थानाध्यक्षो को दिया। एसपी ने बताया कि अप्रैल माह में कुल 34 फरारी और अपराधियों की गिरप्तारी हुई है। दो हथियार बरामद किए गए हंै। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 41 गोली बरामद किया गया है। शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में 81 लीटर शराब बरामद किया गया है। 581 किलो गांजा, छह मोबाइल, दो दोपहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं। छापेमरी में 2700 रुपये भी बरामद किये गए हैं।.