गोपालपुर : कोसी नदी में सहौडा मदरौनी के निकट 150-200 मीटर में पिछले दो-तीन दिनों से भयंकर कटाव लगने के कारण कुर्सेला से त्रिमुहान (नगरपारा) टीके बाँध के निकट नदी पहुँच गई है. जिस कारण टीके बाँध पर कटाव का खतरा मँडराने लगा है. हो रहे कटाव को रोकने के लिए कार्यपालक अभियंता ई विरेन्द्र प्रसाद स्वयं मंगलवार से रात्रि में कैंप कर अपनी मौजूदगी में फ्लड फायटिंग कार्य करवा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि ठेकेदार किशोर कुमार द्वारा फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार फिलहाल कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने का सिलसिला शुरु हो गया है. बुधवार को सहौडा मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर 26.07 मीटर तथा गुरुवार को कोसी नदी का जलस्तर 25.92 मीटर बताया गया.

बताते चलें कि टीके बाँध के ध्वस्त होने पर नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय सहित पूरे अनुमंडल में बाढ का खतरा उत्पन्न हो सकता है. कार्यपालक अभियंता ई विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि फिलहाल सीमेंट की खाली बोरियों में व जिओ बैग में बालू भरकर फ्लड फायटिंग के द्वारा कटाव के दायरा को बढने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Whatsapp group Join