खरीक:खरीक प्रखंड के सिहकुंड में कोसी नदी से हो रहे भीषण कटाव को नियंत्रित करने के लिए प्रसाशन द्वारा अविलम्ब कटावरोधी कार्य कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक ई.कुमार शैलेन्द्र अपने समर्थकों के साथ आगामी एक दिसम्बर को कटाव स्थल सिहकुंड जलेबिया मोड़ के आमरण अनशन करेंगे.इस आशय की जानकारी भाजपाई मो.आबिद ने दी.