img_20161118_192813

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिल्ली : हाजीपुर से कई बार भाजपा के विधायक रह चुके एवं उजीयारपुर लोकसभा के सांसद नित्यानंद राय को बिहार प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को लोजपा नेता व युवा लोजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डा विपिन कुमार यादव ने शुभकामनाएं दी हैं. श्री विपिन यादव ने कहा कि राय जी को बिहार की कमान सौपे जाने से अब बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने की पूरी सम्भावना बनती जा रही है. श्री राय यादव समाज से आते है जिसकी आबादी 14 से16 प्रतिशत है. इस बार लालू जी पुत्र मोह में आकर यादव समाज के स्वाभिमान को नितीश कुमार यहां गिरवी रखने से यादव समाज का पूरा मोह भंग हो चूका है. अब सबकी निगाहें मोदी जी पर टिकी है. डा विपिन यादव ने कहा कि श्री राय को बिहार भाजपा की कमान मिलने से