हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर 22 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com के माध्यम से 21 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानिए, किसके कितने पद

  • ऑपरेशन टेक्नीशियन- 94 पद
  • बॉयलर टेक्नीशियन – 18 पद
  • मेंटेनेंस टेक्नीशियन (मैकेनिकल) – 14 पद
  • रखरखाव टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) – 17 पद
  • रखरखाव टेक्नीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) – 9 पद
  • लैब एनालिस्ट – 16 पद
  • जूनियर फायर एंड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर – 18 पद

चयन प्रक्रिया

  • आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा और सामान्य योग्यता परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

आयु सीमा

Whatsapp group Join
  • उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • General/OBC उम्मीदवारों को ₹590 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।