नवगछिया : नवगछिया में सोशल मीडिया पर संचालित आदर्श कॉमेडी ग्रुप पर मोबाइल नंबर 8083577309, नाम आलोक आवारा व 8084040181 हनी राज उर्फ सन्नी कुमार द्वारा गुरुवार की सुबह 10:35 बजे फिजिक्स के प्रश्नपत्र में पूछे गये ऑबजेक्टिव प्रश्नों की आनसर शीट पर प्रश्न संख्या एक से लेकर 28 तक के उत्तर वायरल किये गये.

download (1)

संयोग से इसी ग्रुप में इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया है कि उन्हें इस ग्रुप में कैसे जोड़ा गया, यह उन्हें भी पता नहीं है. लेकिन, जैसे ही उन्होंने ग्रुप में आनसर शीट देखी, तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद पदाधिकारियों ने छानबीन शुरू की. पुलिस पदाधिकारियों ने नवगछिया नयाटोला में सुरेश साह के घर छापेमारी की और सुरेश साह और उसके पुत्र सन्नी कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

गुरुवार को देर रात सुरेश साह को मुक्त कर दिया गया, जबकि प्रश्नपत्र लीक करने और वायरल करने के मामले में सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 188, 120 बी/34 और बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों के पास प्रश्नपत्र कहां से आया, इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.  पूछताछ में सन्नी ने कई राज उगले हैं. आने वाले दिनों में इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

Whatsapp group Join