खरीक  :  खरीक थाना क्षेत्र तेलघी के समीप अनियंत्रित टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक एक की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल लोगों को जे एलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. टेंपो पर सवार  मोहम्मद अंजार(40 वर्ष) पिता मोहम्मद मोकिम ,घर -भवानीपुर, लत्तीपुर बिहपुर की मौत खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हो गई .

गंभीर रुप से घायल मृतक की पत्नी एनब खातून, सोहन कुमार ( 25 वर्ष) पिता राजेंद्र दास लतीपुर, सरोजिनी देवी( 40 वर्ष ) पति प्रकाश ततमा, उस्मानपुर, खरीक, सरस्वती देवी 45 वर्ष पति नंदकिशोर को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची खरीक पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. टेंपो चालक दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को खाई से निकालकर भागने में सफल रहा .घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएससी में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लोगों ने किया हंगामा

लत्तीपुर भगवतीपुर निवासी मोहम्मद अंजार( 40 वर्ष) पिता मोहम्मद मोकिम लत्तीपुर बिहपुर की मौत खरीक अस्पताल में इलाज के दौरान हो जाने से परिजन और स्थानीय ग्रामीण भड़क गए और हो हंगामा करने लगे. वाहन नही रहने से मृतक का लाश खरीक पीएचसी में प्रा रहा. वही मृतक की पत्नी ऐनब खातून और मृतक के लाश को पुलिस गाड़ी से आनन फानन में नवगछिया और भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा दिया  गया. खरीक पीएससी में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया.

Whatsapp group Join

 तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई. टेंपो पर सवार घायलों ने बताया कि तेलघि स्कूल के समीप एक कुत्ता सड़क पार कर रहा था टैंपो चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और मुड़ कर पीछे की ओर देख रहा था अचानक कुत्ता आ जाने से टेंपो अनियंत्रित हो गया. टेंपो के अगले चक्के में कुत्ता फंस गया जिसके कारण टेंपो खाई में पलट कई कई लोग टेंपो के नीचे दब गए. दुर्घटना में 5 घायलों में से चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पीएचसी खरीक के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर करमचंद ने कहा कि सभी घायलों का इलाज कर जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया है. चार की हालत नाजुक बनी हुई है.

मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा
दुर्घटना में मोहम्मद अंजार के मौत घर में मातमी सन्नाटा है. अंजार घर का कमाऊ सदस्य था.मजदूरी करते थे. अंजार अपने पीछे दो पुत्र मो.अरशद मो.हशन और पुत्री सफीना खातून, मां बीबी शुबिया खातून पिता मो.मोकिम  तीन भाई को अपने पीछे छोड़ गया. घर की आर्थिक हालत काफी नाजुक बनी हुई है अंजार घर का कमाऊ पुत्र था. बूढ़े मां पिता का बुढ़ापे का सहारा था. मजदूरी कर अंजार अपने घर गृहस्थी का काम चलाता था घर पर अंजार की मौत से भर परमात्मा सन्नाटा छाया हुआ कोहराम की स्थिति बनी हुई बूढ़े मां पिता को समझ में नहीं आ रहा है उसका पुत्र अब इस संसार में नहीं आ रहा. कमाओ पुत्र के गुजर जाने से परिवार पवन विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है.