नवगछिया  : टेंकलॉरी को अगवा कर डीजल बेच कर भागने की मंशा रखने वाले अपराधियों के मनसूबे को नवगछिया पुलिस ने सूझ बूझ और सक्रियता दिखाते हुए नाकाम कर दिया है. नेपाल विराटनगर के अपराधी गिरोह के सदस्य टेंकलॉरी को अगवा करने और टेंकलॉरी का डीजल बेचने में तो सफल हो गये लेकिन वे नवगछिया से निकल नहीं पाये और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और टेंकलॉरी के साथ दस लाख आठ सौ रूपये की बरामदगी भी कर ली है. गिरफ्तार आरोपी विराटनगर निवासी कृष्णा यादव बताया जा रहा है. नवगछिया के पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तार आरोपी से पूछ ताछ कर रही है.

,, दस लाख आठ सौ रूपये की हुई बरामदगी, विराटनगर नेपाल के गिरोह ने वारदात को दिया था अंजाम
,, बरौनी से विराटनगर के लिए चली टेंकलॉरी को झंडापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया अगवा
,, नेपाल के गिरोह के अन्य सदस्य व डीजल खरीदने वाले स्थानीय खरीददार का पता लगाने में जुटी पुलिस

टेंकलॉरी के चालक जागेश्वर झा से मिली जानकारी के अनुसार वह गुरूवार को देर रात बरौनी में अपने टेंकलॉरी में डीजल लोड कर विराट नगर के लिए रवाना हुआ. खगड़िया के पसराहा राजमार्ग से पास उसे निंद आने लगी और वह सो गया. इतने में ही मौके पर विराटनगर का ही कृष्णा यादव आया और बोला कि मुझे भी सोना है. चालक जागेश्वर का कहना है कि कृष्णा यादव भी विराटनगर का ही है, इसलिए उससे उसकी जान पहचान थी. ट्रक पर ही दोनों सो गये. कुछ देर बाद ही कृष्णा यादव ने एक बड़ा सा धारदार चाकू निकाल लिया और बोला कि अब जहां मैं चलने कहता हूं, वहां चलो. जागेश्वर ने कहा कि उसने नवगछिया की ओर चलने को कहा. जागेश्वर ने कहा कि चाकू के बल पर कृष्णा यादव मारपीट भी कर रहा था इसलिए झंडापुर के पास उसने टेंकलॉरी रोक दिया और उतरकर भाग गया.

उस समय रात्रि के तीन बज रहे होंगे. इसके बाद कृष्णा यादव टेंकलॉरी ले कर नवगछिया की ओर ही चला गया. जागेश्वर ने कहा कि झंडापुर चौक पर उसने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस ने जाह्नवी चौक तक उसके साथ जा कर टेंकलॉरी की खोजबीन की. लेकिन टेंकलॉरी का कोई सुराग नहीं मिला. फिर वह पुलिस के साथ टोल प्लाजा पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसे टेंकलॉरी नहीं दिखी. इसके बाद पुलिस के कहने पर सुबह होने तक टोलप्लाजा के ही पास रहा. सुबह करीब पांच बजे कृष्णा यादव टेंकलॉरी लेकर टोल प्लाजा के पास आया तो उसने टेंकलॉरी पहचान लिया. मौके पर ही मौजूद पुलिस ने कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया और जब उसकी तलाशी लगी गयी तो उसके पास से दस लाख आठ सौ रूपये की नकदी बरामद हुई. शुक्रवार को देर रात तक पुलिस आरोपी कृष्णा यादव से पूछ ताछ कर रही थी. जबकि मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाने के झंडापुर ओपी थाने में दर्ज की गयी है.

Whatsapp group Join

नेपाल से संचालित हो रहा था कृष्णा यादव

पुलिस पूछ ताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वारदात को अंजाम देने की पूरी रूप रेखा नेपाल के विराटनगर में ही तैयार की गयी थी और कृष्णा को नेपाल से ही संचालित किया जा रहा है. यह भी पता चला है कि उक्त गिरोह में अन्य तीन लोग शामिल हैं जो नेपाल के ही हैं. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर भी इस गिरोह का सहयोग किया जा रहा था.

स्थानीय स्तर पर रातो रात टेंकलॉरी में लोड बीस हजार लीटर डीजल की खरीद कर ली गयी और कृष्णा को पैसे भी दे दिये गये. नवगछिया में टेंकलॉरी पर लोड डीजल को किसने खरीदाऔर नेपाल में इस गिरोह के सदस्यों में कौन कौन हैं. इस बात का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. सूत्र बताते हैं कि कृष्णा यादव ने स्थानीय खरीददार का नाम पुलिस के समक्ष खुलासा कर दिया है और गिरोह में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगा रही है.

कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि अगवा ट्रक का डीजल नवगछिया में किसने खरीदा और गिरफ्तार अपराधी के गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल हैं. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है.