गोपालपुर : पिछले कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में भारी कमी होने के बाद शनिवार की सुबह से गंगा नदी के जलस्तर में पुनः वृद्धि होना शुरु हो गया है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली तक गंगा नदी 31.02मीटर पर शनिवार की सुबह बह रही है.

जबकि खतरे का जलस्तर 31.60मीटर है .हालाँकि फिलहाल सभी 14स्पर व बोल्डर रिवेटमेंट के सुरक्षित रहने का दावा जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है.परन्तु स्पर संख्या पाँच से लेकर स्पर सात के डाउन स्ट्रीम तक काफी संवेदनशील बना हुआ.

पिछले दिनों स्पर संख्या पाँच के डाउन स्ट्रीम में तीस से चालीस मीटर तक बोल्डर रिवेटमेंट को रीस्टोर करने में विभाग के अभियंताओं के पसीने छूट गये थे.हालाँकि स्पर संख्या 6एन स्थित कैंप कार्यालय में मौजूद कनीय अभियंताओं ने बताया कि कटाव होने की स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त मात्रा में फ्लड फायटिंग हेतु सामग्रियों का भंडारण विभिन्न स्परों व तटबंध पर कर लिया गया है.

Whatsapp group Join