भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास समीक्षा यात्रा को महज एक छलावा बताते हुए कहा कि सरकार समीक्षा यात्रा के नाम पर गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूटा रही है।नीतीश कुमार से समीक्षा यात्रा के दौरान जब सात निश्चय योजना के पीछे की छिपी सच्चाइयों से गरीब जनता जब अवगत करना चाहती है तो सरकार का तानाशाही चेहरा सामने आती है। सीएम नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा को बंद कर पहले राज्य के जनता में सरकार के खिलाफ बढ़ रहे आक्रोश की समीक्षा करें फिर समीक्षा यात्रा शुरू करें।

श्री यादव ने कहा कि डबल इंजन लगने के बाद भी जब बिहार सरकार के कोष में राज्य की विकास योजनाओं को संचालित करने को पर्याप्त राशि उपलब्ध ही नहीं है, वैसी स्थिति में अपने सात निश्चयों से संबंधित सात योजनाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर कैसे उतार पाएंगे, यह समझ से परे है।

अरुण यादव

भगालपुर जिले के विकास को सृजन घोटाले ने बाधित कर दिया जबकि सृजन घोटाले के सृजनकर्ता भाजपा और जदयू के सभी बड़े नेता है। मुख्यमंत्री केवल वाल विवाह, दहेज उन्मुलन एवं शराबबंदी का ¨ढ़ढोरा पीटने में ही व्यस्त हैं। जबकि शराबबंदी पूर्णतः फेल साबित हुई है खुले आम शराब बिकता है। अब तक के शासनकाल में सात निश्चय के तहत बिहार के किसी भी पंचायत में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करा पाने में सरकार सक्षम साबित नहीं हो सकी है ।