नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बक्सर के नंदन गांव में महादलित-गरीबों के घर मे घुस कर पुलिसिया कहर की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि जब दलित-गरीबों ने लोकतांत्रिक तरीके से विकास की जमीनी हकीकत से नीतीश कुमार को रूबरू कराना चाहा तो सरकार व पुलिस प्रशासन का तानाशाही और गुंडागर्दी खुलकर समाने आ गयी है. नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा की महज नौटंकी कर रहे हैं. भाजपा-जदयू की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है।नीतीश कुमार को आक्रोशित जनता से माफी मांगने के बदले घटना के बाद नीतीश कुमार के इशारे पर नंदन गांव में दलित-गरीबों पर पुलिस ने आतंक का माहौल कायम कर रखा है.

अब तक निर्दोष चार महिलाओं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना के बाद नंदन गांव में रविदास, पासवान व मुसहर समुदाय के दलित-गरीब रहते हैं. पुलिस प्रसासन ने कायरतापूर्ण तरीके से निरीह लोगो को बर्बरता से पीटने का काम किया है जो कि दुर्भग्यपूर्ण है. भाजपा और जदयू नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव के लिए लोगो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी पर उसकाने के आरोप लगाए जाने पर

श्री यादव ने कहा कि भाजपा और जदयू नेताओं को इस तरह के मनग्रंथ आरोप के लिए मांफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना की हाईकोर्ट के न्यायाधीश के निगरानी में जांच कराए सरकार दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा कि घटना के लिए दोषी कौन है. प्रथमदृष्टि में तो साफ हो गया है कि काफिले पर पथराव करवाने के लिए लोगो जदयू के स्थानीय विधायक और भाजपा नेताओं ने ही उसकया जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएम के काफिले पर पथराव किया.

Whatsapp group Join