भागलपुर आयुक्त को सोपा ज्ञापन
बीडियाे पर लगाया आराेप

12 naugachia sahid smark pahle tha aisa

नवगछिया  : गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मौजूद स्वतंत्रता सेनानी के नाम से अंकित शिलापट्ट को समाधि स्थल से गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. गोपालपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ने भागलपुर आयुक्त को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की समाधि स्थल जो गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बनाई गई है. उसे भारत सरकार के द्वारा राजस्थानी पत्थर पर स्वतंत्रता सेनानी अचुतानंद सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह , तनुकी महताे, मटुकधारी, विद्या कुमार , डाेमन मोदी , सूर्यनारायण सिंह , यमुना कुमार, हरपाल यादव , कृष्ण देव पाठक ,आनंदी सिंह , वेदानंद झा जैसे अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित थे. जिसे सन 1997/ 78  में भारत सरकार ने स्थापित किया था. मगर वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी रत्ना श्रीवास्तव के द्वारा कथित पार्क के नाम पर इस आजादी के दीवानों के सम्मान के प्रति को समाधि स्थल में विलोपन कर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को ठेस पहुंचाई है. जिसको लेकर आयुक्त से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है. शंकर सिंह अशोक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी कि शिलापट्ट को हटाकर देश का अपमान किया है.