IMG_20151214_233731-200x175

नवगछिया  : नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत के सचिवालय के पास बिहार सरकार के द्वारा पशु बाँझपन एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजन की अध्यक्षता तेतरी पंचायत के मुखिया रविन्द्र कुमार दाश व नवगछिया प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष बबलू चौधरी के द्वारा उद्घाटन किया गया है. जिसमें कि डॉ अनील कुमार (टीभीओ), डॉ राजेश कुमार, डॉ मांकेश्वर साह, के द्वारा मवेशी गाय, भैंस, बकरी का इलाज कराया गया. डॉक्टर ने कहा कि दुधारू पशुओं में बांझपन की समस्या को दूर करना, दूध उत्पादन की प्राप्ती, बांझपन समस्या से अत्यधिक आर्थीक हानि का बचाव हेतू परामर्श, कुशल पशु चिकित्सकों द्वारा बांझपन हेतू सलाह ले सकते हैं. करीब 117 पशुओं की जांच कुल कियी गया है. इस मौके पर गांव के ग्रामिणों ने पूरा सहयोग किया.