
नारायणपुर – :भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से फोटो स्टेट की दुकान के सामने से शिक्षक गुंजन कुमार की साईकिल चोरी हुई थी. जिसे रविवार की शाम ग्रामीणों ने साइकिल समेत चोर मो इलियास को रेंगे हाथ दबोचा. भागने के दौरान ग्रामीणों ने चोर को जमकर पीटा व भवानीपुर पुलिस को सोंपा जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि पुछ ताछ के दौरान कई चोर का नाम बताया गया. साइकिल राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय नगरपारा के शिक्षक बलहा निवासी गुंजन कुमार का है.