नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को ईद उल जोहा ( बकरीद ) त्यौहार को लेकर  थानाध्यक्ष सुदिन राम के अध्यक्षता में  शांति समिति की बैठक हुआ. बैठक में बीडीओ सतेंद्र सिंह ने आपसी सोहादॆ के साथ मिलजुलकर शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. मौके पर  उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने मस्जिद एवं ईदगाह के पास नमाज के दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि को खड़े होकर सहयोग की जरूरत  बताई वहीं अयूब अली ने रेलवे  जामा मस्जिद, हजीफा मस्जिद  नारायणपुर, नवटोलिया मस्जिद,  बलाहा  मस्जिद, बीरबन्ना मस्जिद, मधुरापुर बाजार मस्जिद, मनोहरपुर मस्जिद एवं बलाहा ईदगाह में 13 सितंबर को ईमाम द्वारा सुबह  9 बजे तक नमाज किया जाएगा. मौके पर जिला पार्षद उषा मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली, सरपंच पंकज यादव ,चंदन सिंह, मो हैदर, उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब यादव, पूर्व सरपंच बदरूल हक, सरपंच रमेश शर्मा, मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गब्बर यादव, दिपक झा, ललन मिश्रा, ईरशाद अली, मो कासीम, अभिराम  सिंह, ब्रहचारी सिंह, पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!