नारायणपुर -प्रखंड के साक्षरता कर्मी व स्कुली बच्चों द्वारा 50 वाँ अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली ।मध्य विद्यालय बलहा, कन्या मध्य विधालय मधुरापुर, रायपुर, आशाटोल सहित छः विद्यालय में जागरूकता रैली प्रखंड साधन सेवी मिथिलेश कुमार यादव एवं केआरपी अमरनाथ झा व समन्वय प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गांव मुहल्ले गली में निकाला गया. भ्रमण के बाद नारायणपुर उच्च विघालय के प्रशाल भवन में समारोह में तब्दील हो कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घघाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार, सेवानिवृत शिक्षक सियाराम यादव, समाजसेवी सुदामा साह ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.