नवगछिया : भीषण ठंड को देखते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने एक बार फिर विभिन्न अंचल के सीओ को अलाव जलाने का निर्देश दिया है. जानकारी मिली है कि इसके लिए सभी अंचलों को रकम का भी आवंटन कर दिया गया. अलाव जलाने के लिए विभिन्न प्रखंडों में जगहों का भी चयन कर लिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने के लिए चयनित जगहों की एक सूची भी गुरुवार को जारी किया है. नवगछिया प्रखंड में तेतरी दुर्गा स्थान, बस स्टैंड, जीरो माइल, ढोलबज़्ज़ा बाज़ार, खरीक प्रखंड में खरीक पीएचसी, मुर्गी चौक, थाना चौक, गोपालपुर प्रखंड में मुकंदपुर, गोपालपुर अस्पताल, सुकटिया बाजार, नारायणपुर प्रखंड में स्टेशन चौक,

बस स्टैंड, और मथुरापुर बाजार, इस्माइलपुर प्रखंड में जाहन्वी चौक, चंडी स्थान, इस्माइलपुर हॉट, रंगरा प्रखंड में रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग चौक, काली स्थान रंगरा, मुरली चौक, मंदरौनी चौक, कटोरिया रेलवे स्टेशन के निकट, नगर पंचायत में नंदलाल चौक, मक्खतकिया, दुर्गा स्थान चौक, वैशाली चौक, स्टेशन चौक, वार्ड नंबर 19 और 20 के सामुदायिक भवन में अलाव जलाया जाएगा.

Whatsapp group Join