गोपालपुर : अनुमंडल पदाधिकारी  डा आदित्य  प्रकाश के निर्देश पर रंगरा चौक प्रखंड के बीडीओ डा राकेश ठाकुर  ने पीएचसी  रंगरा जाकर आशा कार्यकर्ताओं  के नाम पर लाखों  रुपये की अवैध निकासी के मामले की जाँच की.

क्या है मामला –

एफडीआर हेड की राशि  से हरेक  आशा के खाते  में 4200सौ रुपये की दर से राशि का भुगतान  किया  गया  था. लेखापाल अमरेन्द्र कुमार ने सभी आशा  कार्यकर्ताओं  से यह कर राशि बैंक से उठवा  कर लेना शुरु कर दिया कि यह राशि इनकम टैक्स  के रूप में जमा देना है. लगभग चालीस आशा कार्यकर्ताओं  ने उक्त राशि बैंक से निकालकर  लेखापाल अमरेन्द्र कुमार के पास जमा करा दिया. लेकिन कुछ आशा  कार्यकर्ताओं  ने राशि देने से इनकार  कर दिया. आशा रेणु कुमारी ने स्वास्थ्य  विभाग के वकील अधिकारियों  , सांसद शैलेश कुमार, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी  व अनुमंडल  लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखित आवेदन  देकर कार्रवाई  की माँग की. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर रंगरा  बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने पीएचसी जाकर पूरे मामले की जाँच की. प्रभारी चिकित्सा  पदाधिकारी डा रंजन  कुमार गवन कहते हैं कि गवन जैसी कोई बात नहीं है. ग्रामीण शंकर  शर्मा, संजय यादव, ओमप्रकाश मंडल, शशि कुमार शर्मा  आदि ने बताया कि यहाँ बड़े पैमाने  पर घोटाला  किया जाता है. आशा कार्यकर्ताओं को डरा-धमा दिया जाता है. जिस कारण वे विरोध नहीं कर पाती हैं. पूर्व आरडीडी डा सुधीर कुमार ने स्वास्थ्य विभाग से उच्च स्तरीय जाँच कराने का मंतव्य उच्चाधिकारियों  को दिया था. परन्तु  आजतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ. पिछले वर्ष गोपालपुर पीएचसी के लेखापाल को अवैध निकासी  के मामले  के कारण अपनी नौकरी हवाना पड़ी थी.