भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को सुबह SBI PO प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में भाग लेंगे। SBI PO की मुख्य परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के 20 जुलाई तक प्रवेश प्रत्र जारी का दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ के लिए प्री परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट http://www.sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं नतीजे

अब आगे क्या?

जो उम्मीदवार एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट भी भी अगस्त महीने की आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा।

Whatsapp group Join

21 अप्रैल से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स के लिए 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तारीख 13 मई थी।

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का पैटर्न-

एसबीआई पीओ मेन्स की परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें वैकल्पिक (objective) और वर्णनात्मक (descriptive) दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येग भाग के लिए 50 अंक निर्धारित होंगे। तीन घंटे तक 200 अंकों के लिए चलने वाली परीक्षा को इस प्रकार से चार भागों में बांटा जाएगा-

1- रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूट टेस्ट : 45 अंक (समय-60 मिनट)

2- डाटा एनालाइसिस और इंटरप्रेटेशन : 35 प्रश्न (समय- 45 मिनट)

3- सामान्य/अर्थव्यस्था/बैंकिंग अवेयरनेस : 40 प्रश्‍न (समय -35 मिनट)

4- अंग्रेजी भाषा : 35 प्रश्‍न (समय – 40 मिनट)