holi

शराबबंदी के बाद पहली बार शराबमुक्त होली मनाएगा बिहार, पर यह सुनते ही हर कोई यही बोल पड़ता है ‘जुग-जुग जिय नीतीश कुमार.’आज राष्ट्रिय महिला बिग्रेड, दुर्गादस्ता एवं रास्ट्रीय युवा बिग्रेड की तरफ से होली का आयोजन किया गया जिसमे मछुआटोली समेत अन्य कई मोहल्ले के सैकड़ों लड़कियां, महिलाएं समेत युवा शामिल थें.

एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए सबने मिल जमकर होली का जस्न मनाया. समारोह के मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सिन्हा पर फूलों की बरसात कर महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीँ पत्रकारों से बात-चित में श्री दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि इसबार होली का त्योहार पूरी तरह शराबमुक्त होगा, शैतानों की एक नहीं चलेगी. प्रदेश की माँ, बहन और बेटियां भयमुक्त होकर होली त्योहार का आनंद उठाएंगी और इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है.