खरीक  : भागलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने मंगलवार को खरीक प्रखंड के कोसी प्रभावित ढोढिया दादपुर पंचायत में तकरीबन 2 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाली दो महत्वाकांक्षी सड़को का शिलान्यास किया. सड़कों का शिलान्यास होने से स्थानीय ग्रामीण गदगद हो गए है.
सांसद ने बताया कि बीते कई सालों से ढोढिया दादपुर पंचायत विकास में पिछड़ गया था. कालूचक पिपरपाती घाट तक पहुंचने में किसानो को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. सर क्या जानलेवा हो गई है कई सालों से सड़कों पर कोई काम ही नहीं हुआ है जो भी काम हुआ वह महज छलावा था. सड़क ठीक नहीं रहने से गांव की बहू बेटियों को बाहर जाने और पढ़ाई करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी गांव के लोग अक्सर इस बारे में कहते थे कि किसी तरह से सड़क बना दिया जाए. दादपुर की ढोढिया दादपुर की जनता की बुनियादी सड़क की समस्या का समाधान करते हुए कालूचक मारवाड़ी होते हुए नया टोला चोरहर सड़क तक जाने वाली 3 किलोमीटर लंबी जानलेवा सड़क सड़क पक्कीकरण करने का निर्णय लिया इसमें अनुमानित लागत एक करोड़ 50 लाख 87 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे .

दूसरी सड़क कालूचक बांध होते हुए चोरहर सड़क में मिलने वाली तकरीबन 1.35 0 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने में तकरीबन 71लाख एक हजार की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा. सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के बाद काली मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक सभा को सांसद ने संबोधित किया. ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा विकास का कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाए पिछड़े इलाकों को बिजली पानी सड़क से समृद्ध किया जाएगा आम जनों की सुख सुविधा के लिए वह 24 घंटे तत्पर और तैयार रहते हैं

सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपको किसी भी तरह की परेशानी है आपका बेटा आपके साथ है हर मुश्किल के घर ही में आपकी मदद के लिए हम तक पर जो सर के छूट गई है वह सर के अभी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. इस अवसर पर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के साथ जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, विजेंद्र यादव, सुरेश यादव डब्बू. उमेश, मनोज याद, यादव नंदू यादव उर्फ नंदकिशोर यादव दल्लू यादव उर्फ शंकर प्रसाद यादव, चोरहर मुखिया आसीत रंजन, गुड़िया मुखिया रविंद्र यादव समेत स्थानीय ग्रामीणऔजूद थे.

Whatsapp group Join