भगालपुर: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने वकील महरुल हक उर्फ आरजू की हत्या के विरोध में भागलपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे वकीलों के साथ मंगलवार को पीर बाबा चौक और कचहरी चौक पर पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों को दौरा-दौरा कर निर्मम तरीके से पिटाई किये जाने का कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह न्यायपालिका पर हमला है नीतीश कुमार की सरकार लाठी और डंडे के सहारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनना चाहती है जोकि लोकतंत्र के लिए आत्मघाती है।

जब भी किसी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनकारी आवाज उठाने का काम करती है नीतीश कुमार के इशारे पर प्रदर्शनकारियों की आवाज को पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी डंडे से दबा दिया जाता है ।सरकार के इशारे पर बिहार में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुकी है.

अरुण यादव

अपराधी और पुलिस के गठजोड़ से प्रदेश में अपराध चरम पर है प्रतिदिन प्रदेश में सैकड़ो निर्मम हत्याएं होती है घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुले आम घूमते है पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है । सरकार के मुखिया सुशासन की बात करते है कानून की राज की बात करते है जीरो टोरलेन्स की बात करते है। बिहार की जनता हत्या,लूट,बलात्कार,अपहरण,रंगदारी,जैसी घटनाओं से त्राहिमाम है।