नवगछिया : शनिवार को राघोपुर स्थित सांसद शैलेश कुमार उर्फ्र बुलो मंडल के आवास पर टोला सेवक एवं तालिमी मरकज कर्मियों का एक जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडो के उक्त कर्मियों ने भाग लिया. जबकि इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहपुर के राजद विद्यालय वर्षा रानी ने भी भाग लिया. इस दौरान कर्मियों ने सांसद एवं विधायक को अपनी पाँच सूत्री माँगो की एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उक्त कर्मियों को विद्यालय में शिक्षक पद पर समायोजन कराने, विद्यालय के अनुसार अवकाश लागू कराने, समान कार्य का समान वेतन, वर्ष 2012-13 का बकाया मानदेय भुगतान कराने एवं मुख्यमंत्री अक्षर ऑचल योजना से मुक्त कराने की माँग शामिल है.

वहीं सांसद ने कहा कि आपलोगों की माँग बिलकुल सही है. जिस तरह नवगछिया को जिला बनाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी उसी तरह आपलोगों की समस्या के समाधान के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. वहीं कहा कि मैं उक्त सभी माँगो को लेकर लोकसभा सत्र में मुद्दा उठाउगा एवं यह माँग को पुरा कर ही दम लूँगा. वहीं उन्होंने कहा कि मैं इस माँग को पुरा कराने के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर इस दिशा में पहल की माँग करते हुए शीघ्र उक्त सभी माँगो को लागू करने की माँग करूँगा.

वहीं कहा कि यदि इस मुख्यमंत्री ने उक्त माँगो को पुरा नहीं किया तो वर्ष 2020 में जब बिहार मुख्यमंत्री तेजेस्वी यादव बनेंगे तो उनके शाशन काल में लागू करूउगा. सांसद ने बैठक में मौजूद कर्मियों से नवगछिया को जिला बनाने के लिए आगामी 13 मार्च को आयोजित होने वाले पैदल मार्च में शामिल होने का अपील किया. वहीं विधायक ने कहा कि मैं शीघ्र ही उक्त माँगो का विधानसभा में मुद्दा उठाकर सरकार की इस ओर ध्यान आकृष्ट कराउगी. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरपति नाथ यादव, अलख निरंजन पासवान, नंदू यादव, बालमिकी मंडल, श्याम मंडल, कर्मी सुमित कुमार, तालिव अंसारी, शहादत अंसारी, नौशाद आलम, प्रमोद कुमार रजक,पिंकु रजक आदि मौजूद थे.

Whatsapp group Join