नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण प्रशासनिक जिला का दर्जा की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ता की बैठक नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित किया गया. बैठक में युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भाग लिया. बैठक के दौरान पूर्ण जिला का दर्जा बने इसको लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की सभी वर्ग के लोगों की यह मांग है. पूर्ण जिला बनने पर अपराध पर लगाम लगेगा, विकास के कार्य मे तेजी आएगी, विकसित नवगछिया बनेगा. नवगछिया में आर्थिक आय में वृद्धि होगी.

★ मांग को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन

★ 13 मार्च को प्रथम चरण में रंगरा से नारायणपुर तक निकलेगी पद यात्रा

★ नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग को लेकर राजद की हुई बैठक

★ बैठक में आंदोलन को लेकर बनाई गई रणनीति

उन्होंने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग वर्तमान सरकार में चुनौती है लेकिन हम लोग पूरी ताकत से एक जूट होकर आवाज बुलंद करेंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश को को पूर्ण जिला का दर्जा देना होगा. भागलपुर के विकास में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का अहम योगदान रहा है. लालू प्रसाद याद ने नवगछिया को पुलिस जिला बनाने का काम किया था. इसके साथ इस्माईलपुर, रंगरा, नारायणपुर एवं खरीक को प्रखंड बनाने का काम किया. विक्रमशिला पुल का निर्माण करने का कोसी नदी पर पीपा पुल निर्माण का काम लालू प्रसाद यादव ने किया.

उन्होंने कहा कि पक्का पुल उद्घाटन के समय जिला बनाने की मांग की थी. विजय घाट पुल लालू जी का सपना था जो मुख्यमंत्री नीतीश के समय पूरा हुआ था. उदघाटन के समय नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग रखने के बाद लगातार यह मांग जारी रहा लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं किया. पूर्ण जिला बनाने की मांग को लेकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी. मौके पर उन्होंने इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ता से हाथ उठाकर समर्थन प्राप्त किया. सांसद ने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला के साथ बिहपुर को अनुमंडल, ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग भी साथ चलेगी. इसको लेकर एक कमिटि का गठन करें लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ने का काम होगा. राजद कार्यकर्ता नवगछिया से पटना तक पैदल यात्रा करने का काम करेगी. इसको लेकर प्रथम चरण में 13 मार्च को रंगरा से नारायणपुर पद यात्रा निकाला जाएगा. इसके बाद प्रत्येक प्रखंड में एक दिवसीय धारण का कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.

Whatsapp group Join

नवगछिया अनुमंडल में एक दिवसीय भूख हड़ताल होगी एवं इस के बाद नवगछिया अनुमंडल स्तर पर एक बड़ी सभा होगी जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. इसके बाद भी अगर मांग पूरा नहीं होता है तो नवगछिया से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता पटना के एक आने मार्ग तक पैदल जाने का काम करेंगे. इस दौरान जगह जगह सभा भी होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय मंडल ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, सांसद प्रतिनिधि शैलेश यादव, राजद नेता व आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद चौबे, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, बबलू यादव, शिवराज, अरुण रही, युवा नेता मो आजाद, अंसार आलम, अलखनिरंजन पासवान, उमेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

शासन क्षमता हो गई है समाप्त

हर कार्यालय दफ्तर में अफसर शाही चरम सीमा पर पहुँच गया है. आम लोगों की बात सुनने वाला कोई नहीं. बिन पैसा लिए कोइ काम नहीं होता है. पदाधिकारियो पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है. शराब बंदी को मुख्यमंत्री बड़ी उपलब्धि मानते हैं. लेकिन हर गांव में धरल्ले से शराब बिक रही है. पुलिस पैसे लेकर शराब की बिक्री हो रही है. मुख्यमंत्री एक माह में तीन बार जिले में समीक्षा करने के लिए आते हैं लेकिन एक भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शासन क्षमता पूरी तरह समाप्त हो गई है.

मोदी सरकार ने जनता को ठगने का किया काम

केंद्र की मोदी सरकार चार साल बीत जाने के बाद भी विकास शून्य है. चुनाव के समय उन्होंने जनता के खाते में 15 लाख देने, बेराजगोरो को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. योजनाओं में लूट मची हुई है.