dhamtari-accident-1430758998

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया थाना अंतर्गत बाजार समिति के सामने में एक अमृत धारा जल वाला गाड़ी ने साइकिल से घर जा रहे युवक केशव कुमार पिता शशि भूषण गुप्ता रंगरा थाना के भवानीपुर निवासी है.  साइकिल सवार युवक नवगछिया बाजार के तरफ से आ रहा था. कि बाजार समिति के पास बी आर 10 जी ए 5955 अमृत धारा जल वाला ने  टक्कर मार दिया जिससे कि युवक घायल हो गया.  युवक को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के वहां पर मौजूद मोटरसाइकिल चालक वालों ने अपने मोटरसाइकिल से अस्पताल लाकर इलाज कराया.