नवगछिया : इस्माइलपुर से जाह्नवी चौक तक चल रहे रिंग बांध के निर्माण कार्य के दौड़ान स्थल पर पहुंचे इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल और उनके सहयोगियों को खदेड़ कर भगा दिये जाने की सूचना है. इस बाबत किसानों के तरफ से एक प्रेस नोट भेज कर उपरोक्त बातें कहीं गयी है. प्रेस नोट के माध्यम से किसान नेता बौसकी मंडल ने कहा है कि सरकार किसानों की सुरक्षा के लिए रिंग बांध बनवा रही है, किसानों को उजाड़ने के लिए नहीं, लेकिन जिला पार्षद विपिन मंडल संवेदक से पैसा ले कर किसान विरोधी काम करवाना चाह रहे हैं.

जबकि अभी तक किसानों को नोटिस भी नहीं मिला है. अगर इस्माइलपुर को बचाने की मंशा है तो सबसे पहले जाह्नवी चौकके पास घार को भरवाना पड़ेगा, तभी इस्माइलपुर बाढ़ से बच पायेगा. किसानों ने कहा कि बिना मुआवजे का वे काम नहीं होने देंगे. इस अवसर पर किसान बौसकी मंडल, जागो मंडल, अशोक मंडल, बिशुनदेव मंडल, ममोली मंडल, दासो मंडल, शंकर मंडल, चिको मंडल, प्रयाग मंडल, विकास मंडल आदि अन्य भी मौजूद थे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस तरह के मामले की जानकारी नहीं है. मामला प्रकाश में आने पर कार्रवाई की जायेगी.

Whatsapp group Join

कहते हैं पार्षद

इस मामले पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल और उनके सहयोगी अवधेश शर्मा ने बताया कि किसानों के काम को लेकर प्रयासरत हैं तो किसानों द्वारा खदेड़े जाने का सवाल ही नहीं उठता है. यह हास्यास्पद है. लेकिन शुक्रवार को बांध कार्य में लेवलिंग करने के लिए विभागीय टीम गयी थी, वे भी साथ थे. एक दोकिसानों ने बिना अधिग्रहण की नोटिस के लेवलिंग नहीं करने देने की बातकही. किसानों की हर बात उन्हें मान्य है. वे किसानों के साथ हैं, इसलिए
लेवलिंग कार्य को बंद कर दिया.