ख़रीक : राघोपुर में तीन करोड़ की लागत से बने तटबंध का भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव थमने का नाम नही ले रहा है.तटबंध को बचाने का कार्य बहुत धीमा है.यही रफ्तार जारी रहा तो कभी भी तटबंध ध्वस्त होकर गंगा में समा जाएगा.

कटाव स्थल पर मौजूद अभियंता और पदाधिकारी बचाव कार्य में उदासीनता और शिथिलता बरत रहे है.धीमा बचाव कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत है.ग्रामीणों को लग रहा है कि बचाव कार्य धीमा रहा तो कभी भी तटबंध ध्वस्त हो सकता है.

Whatsapp group Join

क्या कहते है पूर्व पार्षद

ख़रीक दक्षिणी के पूर्व पार्षद रहे विजय मंडल ने ने बताया कि जल संसाधन विभाग की ढुलमुल रवैये और बचाव कार्य धीमा रहने से हमलोगों को बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पर जाएगा. जल संसाधन विभाग के अभियंता बचाव कार्य में लापरवाही बरत रहे है. जिस रफ्तार से कटाव तेज है उस रफ्तार से बचाव कार्य तेज नही किया गया तो कभी भी तटबंध ध्वस्त हो सकता है. अभियंताओं का कहना है कि किकटाव स्थल पर जियो बैग से भरी बोरियां डाली जा रहे है. स्थिति नियंत्रित है