प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बंगलुरु में 14वें प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करके खुशी महसूस हो रही है. ये एक ऐसा पर्व है जिसमें होस्ट भी आप हैं और गेस्ट भी आप ही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय जहां रहे, उन्होंने उस धरती को कर्मभूमि बनाया. वो जहां रहे, वहां का विकास किया.

1798620_542853575829889_1724883559_n

मोदी ये भी बोले कि प्रवासी भारतीयों में देश के विकास के लिए अदम्य इच्छा शक्ति हैं. वो देश की प्रगति में सहयात्री हैं, हमारे विकास यात्रा में आप हमारे वैल्यूएबल पार्टनर हैं. कभी चर्चा होती है ब्रेन ड्रेन की. तब मैं लोगों को कहता था कि क्या बुद्धु लोग ही यहां बचे हैं. लेकिन आज मैं बड़े विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि वर्तमान सरकार ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहते हैं. मैंने विदेशों में रह रहे भारतीयों की समस्याओं को तरजीह देने की सलाह दे रखी है. विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है.