समाजवादी पार्टी में आंतरिक कलह के बीच शनिवार को अखिलेश खेमे के रामगोपाल यादव एक बार फिर चुनाव आयोग के पास पहुंचे. रामगोपाल ने 205 विधायकों के समर्थन का हलफनामा चुनाव आयोग में दिया. साथ ही रामगोपाल ने फिर दावा ठोंका कि असली समाजवादी पार्टी अखिलेश की अगुवाई वाली है. इसके साथ ही उन्होंने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश की अगुवाई वाली पार्टी को देने की मांग की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ebdf371fca5a9a7696665315f54d53c9 रामगोपाल यादव ने दावा किया कि सपा में 90 फीसदी से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता अखिलेश के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि कुल 5731 में 4716 प्रतिनिधियों के हलफनामे भी हम चुनाव आयोग में दायर करेंगे. इस बीच रविवार को मुलायम सिंह यादव लखनऊ में पार्टी ऑफिस पहुंचे और कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. इस बीच पार्टी पर दावा ठोकने के लिए मुलायम और शिवपाल एक बार फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुलायम खेमा सोमवार को चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल कर सकता है.