नारायणपुर – – जे पी काॅलेज नारायणपुर में मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपति सह डी एस डब्लू उपेंद्र साह एवं ई.मो हुसैन साहब ने निरिक्षण किया.

प्रभारी कुलपति ने बताया कि  सीनेट की बैठक में महाबिधालय के चारदीवारी के बाहर 10 डीसमिल गढ्ढे युक्त जमीन को जे पी  प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला के लिए जमीन सीनेट सदस्यों द्वारा अधिग्रहण के लिए मुद्दा उठाया  गया था. जिसकी जांच की गई पुवॆ  में सीनेट सदस्य, काॅलेज प्राचार्य , तत्कालीन कुलपति के द्वारा राज्यपाल को भेजा गया था रिपोर्ट आने के पश्चात् ई मो हुसैन साहब द्वारा मापी कर मौके पर उपस्थित नारायणपुर प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ,मुखिया नरेन्द्र कुमार, पुवॆ पंचायत समिति सदस्य  राजैश यादव, पुवॆ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रणबिजय यादव, समाजसेवी  सुदामा साह सहित अन्य उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिग्रहण कर ऑवंटित करने का आशवासन दिया.