नवगछिया  : नवगछिया स्टेशन के पास यशवंतपुर अप ट्रेन में एक सिपाही द्वारा दो यात्रियों ने कुल 24 सौ रुपये छिनतई कर ली है. रकम की छिनतई करने वाले पुलिस कर्मी की पहचान सिपाही नंबर 262 कृष्णकांत सिंह के रुप में की गयी है. इस बाबत पीड़ित मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धी थाने के इंगलिस गांव के निवासी छोटेलाल यादव ने बरौनी रेल थाने में अपना बयान कलम बद्ध कराया है. बरौनी थाने से अग्रसारित बयान के आधार पर नवगछिया के राजकीय रेल थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

प्राथमिकी में सिपाही कृष्णकांत सिंह को आरोपी बनाया गया है. छोटेलाल यादव का कहना है कि वे अपने भतीजे रोहित कुमार के साथ यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार को यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन नवगछिया पहुंची तो उनके पास एक सिपाही आया और उसने रोहित के जेब में हाथ दे कर तीन सौ रुपये छिन लिये. इसके बाद सिपाही ने पास ही सोये छोटेलाल यादव के जेब से जबरन 21 सौ रुपये निकल लिये. जब छोटेलाल ने इस बात का विरोध किया तो सिपाही उसके साथ मारपीट भी की.

इसके बाद जब नवगछिया में ट्रेन से उतर कर एक पुलिस पदाधिकारी से शिकायत की तो पदाधिकारी ने कहा कि सिपाही बरौनी रेल थाने का हो सकता है. इसलिए उसे बरौनी चलना होगा. इसके बाद पीड़ित यात्री बरौनी पहुंचे तो वहां पर सभी सिपाहियों की पहचान करायी गयी तो पीड़ित यात्री ने सिपाही को पहचान लिया. जब उसके एक जेब की तलाशी ली गयी तो उसके जेब से 650 रुपये निकले. दूसरे जेब की तलाशी लेने से पहले ही उक्त सिपाही मौके से भाग गया. मामले की प्राथमिकी नवगछिया रेल थाने में दर्ज कर ली गयी है. रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Whatsapp group Join