नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मील टोला में जीबी कॉलेज के पीछे अज्ञात घात लगाये बैठे अज्ञात अपराधियों ने नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल के सामने राधोश्याम पैथोलॉजी के कर्मी श्रीपुर निवासी पंकज कुमार सिंह को गोली मार कर जानलेवा हमला किया है. पंकज कुमार सिंह को आंख के पास गोली लगी है. गंभीर रूप से घायल पंकज को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया.

समाचार लिखे जाने तक पंकज की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार ने मामले की छानबीन करते हुए आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस देर शाम तक छापेमारी भी कर रही थी. जानकारी मिली है कि पंकज राधोश्याम पैथोलॉजी में स्टाफ है. देर शाम वह अपने मौसेरे भाई और पैथोलॉजी के संचालक बलराम कुमार सिंह के साथ पैथोलॉजी से घर मोटरसाइकिल से आ रहे थे. मीलटोला के पास जीबी कॉलेज के पीछे पहले से धात लगाये अपराधियों ने एका एक हमला बोल दिया. कहा जा रहा है कि अपराधियों के निशाने पर पैथोलॉजी के संचालक बलराम थे.

लेकिन अपराधियों की मंशा भांप कर बलराम तुरंत मोटरसाइकिल को छोड़ कर जान बचा कर भागे. पास ही एक शिक्षण संस्थान में घुस गये. कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बलराम को मारने के लिए अपराधियों ने दो गोली चलाई, एक गोली बलराम को नहीं लगी और दूसरी गोली कोचिंग संस्थान के ग्रील में जा टकरायी. इसके बाद अपराधियों ने पंकज के ओर रूख किया और पंकज जान बचा कर भागे लेकिन भागने के क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी जो पंकज के आंख के पास जा लगी. इसके बाद भी पंकज घटना स्थल से केला के खेत की ओर भागे और वहीं पर छुप गये. करीब चार चक्र गोलियां चली. इसके बाद गोली की आवाज सुन कर स्थल पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी और अपराधी भाग गये.

Whatsapp group Join

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंकज को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. घटना का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन लोग कह रहे हैं अपराधियों के निशाने पर बलराम थे और वे बाल बाल बच गये. मालूम हो कि तीन अक्तूबार को बलराम की पत्नी को उसके सगे भाई कृष्णा कुमार ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. कृष्णा कुमार अभी जेल में हैं. उस वक्त बात सामने आयी थी कि कृष्णा ने मजाक में ही अपनी ही भाभी को गोली मार थी. बात चरचा में है कि उसी घटना की अगली कड़ी बलराम की हत्या की साजिश है.

कहते हैं एसपी

नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस बलराम और पंकज के परिजनों से पूछ ताछ कर रही है. बलराम के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी भी की है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.