नवगछिया :- रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में घर में बने चापाकल के हौद में गिर कर डूबने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला सधुआ गांव के बुधो मालाकार की 25 वर्षीय पत्नी पुषो देवी बताई जाती है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधो मालाकार की 25 वर्षीय पत्नी पुषो देवी घर में बने चापाकल के हौद को बाल्टी से पानी निकाल कर साफ कर रही थी की इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी के होद में गिर कर डूब गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतक महिला के पति एवं उनके परिजनों ने बताया कि महिला को पूर्व से ही मिर्गी का दौरा आता था. आशंका जताई जा रही है कि हौद की सफाई के दौरान महिला को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिसके फलस्वरूप वे हौद में जा गिरी जिससे की उनकी मौत हो गई. जिस समय यह घटना हुई उस समय घर के सारे लोग मजदूरी करने के लिए घर के बाहर चले गए थे. इसलिए किसी को कुछ भी पता नहीं चल पाया. दोपहर में काम के बाद खाना खाने के लिए मृतका के पति घर आए तो पहले उन्होंने पत्नी को आवाज लगाई.

लेकिन जब आवाज लगाने पर भी उनकी पत्नी नहीं आई तो वे रसोई घर की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि रसोई के घर के बगल में बने चापाकल के हौद में डूबी हुई अवस्था में मौजूद थी. इसके बाद उन्होंने समीप के लोगों को बुलाकर मृतक महिला को हौद से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक महिला को एक पांच वर्षीय, एक 4 वर्षीय एवं एक 3 वर्षीय पुत्री है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों के बीच दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्चों का अपनी मां की याद में रो रो कर बुरा हाल है.

Whatsapp group Join