पंचक की शुरुआत दो अक्टूबर से हो चुकी है। ये 6 अक्टूबर तक चलेंगे। ज्योतिष के मुताबिक, पंचक को अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि जितने दिन तक पंचक लगे हों, उन दिनों कई कार्य नहीं करने चाहिए। अगर व्यक्ति इन कार्यों को करता है तो खुशहाल नहीं रहता और कुछ भी अशुभ हो सकता है। पंचक सोमवार सुबह 7 बजकर 14 मिनट से शुरू हुए हैं और ये छह अक्टूबर की रात 8 बजे तक चलेंगे।

ज्योतिष के अनुसार, पंचक में न करें ये कार्य

इस दिशा में न करें यात्रा

जब तक पंचक चल रहे हैं, तब तक लोगों को यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि आप कहीं जा रहे हैं तो दक्षिण दिशा की ओर यात्रा न ही करें। इसके पीछे की वजह है कि दक्षिण दिशा चूंकि यम की दिशा मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। अगर व्यक्ति यात्रा करता है तो यात्रा असफल या फिर विपत्ति ला सकती है।

Whatsapp group Join

एकत्रित न करें ये चीजें

जिस दिन अग्नि पंचक हों, उस दिन घर में कुछ चीजों को एकत्रित न करें। इन चीजों में लकड़ी, घास या फिर ऐसी चीजें, जो जलाने में उपयोग होती हैं, उन्हें एक जगह इकठ्ठा नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि चूंकि अग्नि पंचक चल रहे होते हैं, इसलिए उनसे आग लगने का डर बना रहता है।

मान्यताओं के अनुसार, अगर पंचक में रेवती नक्षत्र चल रहा है तो गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। अगर व्यक्ति पंचक के दौरान गृह प्रवेश करता है तो इससे घर के सदस्यों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो जाता है।

चारपाई बनवाने से बचें

पंचक के दौरान घर में कभी भी चारपाई न बनवाएं। चारपाई बनवाने की कोई गलती करता है तो अशुभ माना जाता है।