नवगछिया:  नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों जहां मच्छरों का काफी प्रकोप बढ़ गया है। वहीं बाजार में मच्छर ने  लोगो का जीना हराम कर रखा है कुछ लोगो डेंगू से ग्रसित है जिसका इ़लाज भागलपुर से चल रहा है  जिससे नगर पंचायत पूरी तरह से बेखबर है। वहीं शोभा की वस्तु बनी पड़ी है फोगिंग मशीन जहां डीडीटी का भी छिड़काव नहीं हो रहा है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से नवगछिया बाजार मे बड़ा नाला बना है मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है लोग रात – भर मच्छर से मच्छरों से कटवा रहे है इस समय मच्छरों का ज़बरदस्त आतंक है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मच्छर आम लोग ही नहीं बल्कि ख़ास लोगों के लिए सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है।

जानकारों के मुताबिक

अक्तूबर से फरवरी तक सबसे अधिक मच्छर लेते हैं जन्म : आम तौर पर मच्छरों के जन्म लेने की प्रक्रिया सालों भर चलती रहती है, परंतु अक्तूबर माह से लेकर फरवरी-मार्च तक सबसे अधिक मच्छर जन्म लेते हैं. इस दौरान मौसम का तापमान भी 20-30 डिग्री के बीच में रहता है, जो इनके लिए सही समय होता है. हालांकि तापमान पांच डिग्री से कम होने या 40 डिग्री अधिक होने पर ज्यादातर मच्छर मर जाते हैं. जलजमाव वाले क्षेत्र, नाली व कचरे के ढेर में सबसे ज्यादा मच्छर जन्म लेते हैं.

Whatsapp group Join